गैस सिलेंडर में आग से बचाव की महिला संवाद कार्यक्रम में दी जानकारी
गैस सिलेंडर में आग से बचाव की महिला संवाद कार्यक्रम में दी जानकारी
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर के प्रांगण में अग्निशमन कर्मियों ने महिला संवाद कार्यक्रम में गैस सिलेंडर में लगी आग से बचाव की दी. आग से बचाव के प्रशिक्षण के क्रम में अग्निशमन कर्मियों ने गर्मी के इस मौसम में तापमान बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाने की जानकारी दी. इस दौरान अग्निशमन कर्मी अजय विश्वकर्मा ने बताया कि कई बार आग लगने की घटनाओं के पीछे घरों में सामान के रखरखाव की जानकारी का अभाव अनभिज्ञता या लापरवाही सामने आती है, सिर्फ घरों की बात करें तो ज्यादातर आग के मामले में रसोई गैस के सिलेंडर के लीक होने से किसी ज्वलनशील कपड़े या चीज के जलती गैस के संपर्क में आने या किसी अन्य तरह की लापरवाही से भी आग लग जाती है, इसके लिए घबराएं नहीं. वही आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर के प्रांगण में अग्निशमन कर्मियों ने सिलेंडर में आग लगने पर उसे कैसे बुझाएं के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने वहां पर एक सिलेंडर के माध्यम से उसमें आग लगाकर उसे बूझकर महिलाओं को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि यदि सिलेंडर में आग लगती है तो मिट्टी, बालू, कपड़ा भीगा कर आग की लपटों को ढक दें या अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग को बुझा सकते हैं. मौके पर एसी शुभंकर कुमार, अग्निशमन्य कर्मी विनोद कुमार, नीतू कुमारी, सीसी सविता कुमारी, नीतू कुमारी, ममता देवी, अनीता गुप्ता, संगीता देवी, देवरानी कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
