रामटोला कोठिया में सैकड़ों ग्रामीणों ने ली जदयू की सदस्यता
नगर परिषद क्षेत्र के कुतुबपुर रामटोल कोठिया व सदर प्रखंड के कासीमपुर पंचायत के बजरंगबली चौक पर जदयू सदस्यता अभियान 2025-2028 रविवार को चलाया गया.
नगर परिषद क्षेत्र में चलाया गया जदयू सदस्यता अभियान
खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के कुतुबपुर रामटोल कोठिया व सदर प्रखंड के कासीमपुर पंचायत के बजरंगबली चौक पर जदयू सदस्यता अभियान 2025-2028 रविवार को चलाया गया. सदस्यता अभियान में सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने भाग लिया. कुतुबपुर में सदस्यता अभियान का नेतृत्व जदयू जिला उपाध्यक्ष निर्मला कुमारी एवं जिला महासचिव जयप्रकाश मौर्य ने की. वहीं कासीमपुर में जिला महासचिव अंगद कुमार एवं जिला सचिव कमल किशोर पटेल ने विधायक को अंगवस्त्र, माला एवं बुके भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान विधायक के साथ सभी जदयू पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने की. सदस्यता शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.विधायक ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक, जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पांच लाख से अधिक सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और सर्वांगीण विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने में यह अभियान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को और मजबूत करेगा. कार्यक्रम में जदयू जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार फोगला, महिला आयोग सदस्य साधना देवी सदा, राजनीतिक सलाहकार समिति की सदस्य नीलम वर्मा एवं अनुराधा कुमारी कुशवाहा, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री नवगछिया विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र महतो, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, प्रमुख नवीन कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मंटून, जिला महासचिव राजीव रंजन, जदयू नेत्री मुन्नी जयसवाल, तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के नगर परिषद अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिला सचिव मोहम्मद इमरान, छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू, मीडिया सेल जिला अध्यक्ष जयजयराम, युवा जदयू के गुड्डू यादव एवं विशाल कुमार, ईं. बिक्रम सिंह पटेल, रुदल पासवान, संजय सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
