पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार
इस दौरान एक महिंद्रा पिकअप संख्या बीआर ओवनजीसी 7381 को जब्त किया गया
मानसी. थाना क्षेत्र के एनएच 31 बख्तियारपुर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 31 के बख्तियारपुर के समीप छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक महिंद्रा पिकअप संख्या बीआर ओवनजीसी 7381 को जब्त किया गया. जिसकी जांच करने पर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पिकअप वैन पर शराब एवं बीयर कुल मिलाकर 628 लीटर शराब बरामद किये गये. इस दौरान पिकअप पर सवार दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान चालक सचिन कुमार उम्र 22 वर्ष पिता कैलाश शाह साकिन गुना कोल वार्ड नंबर 8 थाना बांका जिला बांका एवं मनीष कुमार यादव उपचालक उम्र 22 साल पिता शंभू यादव गुरमी बथान वार्ड नंबर 9 थाना बांका जिला बांका के रूप में की गयी. अवर निरीक्षक ने बताया कि जप्त शराब में शराब एवं बीयर की मात्रा अफसर चॉइस 180 एम एल के 2160 पीस, ट्रेटा पैक ब्रांड एवं 500 एम एल कैन के 480 पीस शामिल हैं. मौके पर अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
