गर्मी का अलर्ट, बढ़ेगा तापमान, चलेगी लू

गर्मी का अलर्ट, बढ़ेगा तापमान, चलेगी लू

By RAJKISHORE SINGH | May 8, 2025 10:00 PM

40 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान गोगरी. अनुमंडल सहित जिले के लोग अब गर्मी और उमस से बेहाल होने वाले हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान में और तेजी से वृद्धि की चेतावनी दी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे के बाद तापमान में वृद्धि होने से अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में लू चलने की संभावना है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र का गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन-तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इस तेजी से बढ़ते तापमान के कारण लोगों को धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे के बाद क्षेत्र में पछिया हवाओं का प्रवाह होगा, जिससे अनुमंडल क्षेत्र में लू चलेगी. तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो जायेगा. पछुआ हवाएं बढ़ायेंगी परेशानी मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 8 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलने का अनुमान है. इन तेज हवाओं के चलते न केवल गर्मी का एहसास बढ़ेगा, बल्कि उमस भी अधिक महसूस होगी, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. खासकर, किसानों को इस बदलते मौसम का विशेष ध्यान रखना होगा, ताकि फसलें प्रभावित न हों. सेहत का रखें ख्याल विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में अधिक पानी पियें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, और सीधे धूप से बचें. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिये. गर्मी से बचने के लिए ठंडी और तरल खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करना भी फायदेमंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है