शिविर में अधिकारियों व कर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच
अलग-अलग चिकित्सकों के लिए अलग अगल कक्ष बनाये गये थे
खगड़िया. समाहरणालय में सरकारी अधिकारियों व कर्मियों के लिए शुक्रवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. विशेष स्वास्थ्य शिविर का डीएम नवीन कुमार फीता काटकर उद्घाटन किया. समाहरणालय स्थित कार्यालय को अस्पताल में तब्दिल कर दिया गया, जहां ओपीडी, ईसीजी, पूछताछ काउंटर, निबंधन काउंटर, बनाये गये थे. अलग-अलग चिकित्सकों के लिए अलग अगल कक्ष बनाये गये थे, जहां स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती गयी थी. पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए दवा काउंटर भी लगाया गया था. वहीं डीएम ने स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए कतार में लग गए. डीएम ने सबसे पहले स्वास्थ्य शिविर के काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराया. टोकन मिलने के बाद ब्लड जांच कराया. डीएम ने बीपी व अन्य जांच कराया. वहीं पदाधिकारियों व कर्मियों ने बारी बारी से स्वास्थ्य जांच कराया. इसके बाद ओपीडी, ईसीसी कक्ष का निरीक्षण किया. डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में बीपी व सुगर लेवल बढ जाता है. और कुछ बीमारियां ऐसी होती है कि अचानक बीमार हो जाते हैं. जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता विवेक सुगंध, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, वरीय समाहर्ता सह जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी कश्यप, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, प्रबंधक प्रणव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
