आईटी भवन के सभागार में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

शिविर में जागरूकता के अभाव में एक दर्जन के करीब लोगों ने भाग लिया

By RAJKISHORE SINGH | September 10, 2025 9:52 PM

बेलदौर. प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के साभागर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सहकारिता विभाग द्वारा किया गया. शिविर में जागरूकता के अभाव में एक दर्जन के करीब लोगों ने भाग लिया. हालांकि शिविर को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कर्मी आवश्यक सहयोग कर रहे थे. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने लोगों को जागरूक कर इस स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. वही शिविर में भाग लेते हुए बीडीओ सतीश कुमार ने इससे होने वाले लाभ पर विस्तार से चर्चा की. शिविर में सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ ही विशेषज्ञ डाॅक्टर, बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्य ऋषव कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है