किसानों को सक्षम व समृद्ध बनाने के उद्देश्य से ग्राम समृद्धि केंद्र का उद्घाटन किया गया

प्रखंड क्षेत्र के किसानों को सक्षम और समृद्ध बनाने के उद्देश्य मानसी प्रखंड के सिसवा गांव में ग्राम समृद्धि केंद्र का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि संतोष कुमार ने किया

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 12:04 AM

मानसी. प्रखंड क्षेत्र के किसानों को सक्षम और समृद्ध बनाने के उद्देश्य मानसी प्रखंड के सिसवा गांव में ग्राम समृद्धि केंद्र का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि संतोष कुमार ने किया. इस दौरान मौके पर प्रवक्ता जय जय राम यादव एवं पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद सलाम सहित ग्रामीण मौजूद थे. मौके पर एमडीआर संतोष कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा ग्राम समृद्धि केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के विस्तृत जानकारी दी. वहीं मक्का धान एवं सरसों फसल से संबंधित सही बीज की जानकारी एवं उपज को बढ़ाने की उन्नत तकनीक के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर जयकृष्ण यादव, घनश्याम यादव, दिनेश यादव, मो नूर आलम, फोचो यादव, मो मिकाइल, सुजीत कुमार, कुन्दन कुमार, शिवदानी यादव, रवीन्द्र यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version