अलौली में युवती ने फांसी लगाकर दे दी जान, कोहराम
पुलिस मृतका के घर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया
अलौली. थाना क्षेत्र के मेघौना गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर बुधवार को जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मेघौना गांव निवासी श्रवण ठाकुर की 19 वर्षीय पुत्री मोती कुमारी की मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण मोती ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया कि मोती ने परिजनों से एक मांग रखी थी, जिसे मां-बाप के विरोध के बाद मना कर दिया गया. इसी बात से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मृतका के घर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. लेकिन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
