उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुंगठिया में मनाया गया स्थापना दिवस

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुंगठिया में मनाया गया स्थापना दिवस

By RAJKISHORE SINGH | May 10, 2025 9:40 PM

खगड़िया. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुंगठिया में स्थापना दिवस मनाया गया. प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विद्यालय की अध्यापिका पल्लवी कुमारी के नेतृत्व में बच्चों द्वारा शनिवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी़ जहां बच्चे स्वच्छ खगड़िया, स्वस्थ खगड़िया, शिक्षित खगड़िया, विकसित खगड़िया की झलक दिखा रहे थे. बच्चों द्वारा घर-घर संदेश पहुंचाएंगे, विकसित खगड़िया बनाएंगे के नारे लगाए जा रहे थे. ग्रामीण द्वारा जगह-जगह शरबत, चॉकलेट, बिस्कुट आदि से बच्चों का स्वागत किया. शोभायात्रा के समाप्ति के पश्चात खीर, पूरी, सब्जी, सलाद खिलाकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया. मौके पर रजनीश कुमार, अरुण कुमार, धर्मेंद्र शास्त्री, नंदकिशोर कुमार, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार, सत्य प्रकाश, कुमारी शोभा, प्रियंका, निधि सिंह, मधुमाला कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियंका गुप्ता, अपर्णा यादव, अभिषेक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है