सदर अस्पताल में सैकड़ों मरीजों को खिलाया गया भोजन
कार्यक्रम के मुख्य प्रेरणास्रोत सोनू गुप्ता के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने भाग लिया
खगड़िया. सदर अस्पताल परिसर में सैकड़ों मरीजों को भोजन कराया गया. दवा काउंटर के समीप भोजन के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही. मंगलवार को मानवता संरक्षण मंच के तत्वावधान में आयोजित नेकी का आहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य प्रेरणास्रोत सोनू गुप्ता के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने भाग लिया. लगन, संवेदनशीलता और सेवा भावना से जरूरतमंदों के बीच पुड़ी सब्जी परोस कर खिलाया गया. मौके पर पूर्व बैंक प्रबंधक रंजीत कांत वर्मा, दंत चिकित्सक डॉ. अमित आनंद, शिक्षक संजय मंडलोई, राज मनीष, समाजसेवी नीतीश आजाद, सोनू, अरुण, संजीव प्रकाश, विकास मेहता, सौरभ आनंद, योगेश, सुमित, प्रशांत, मोहन कुमार, पप्पू ठाकुर आदि ने तन, मन और धन से योगदान देकर यह संदेश दिया कि सच्ची खुशी सेवा में है. संग्रह में नहीं, मानवता संरक्षण मंच का उद्देश्य केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं है. बल्कि यह एक ऐसा सामाजिक अभियान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
