रोड रॉबड़ी गिरोह का पांच सदस्य गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल बरामद
नकदी व मोबाइल बरामद
खगड़िया. बहादुरपुर पुलिस ने रोड रॉबड़ी गिरोह के पांच सदस्य को नकदी, मोबाइल, बैग व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी सदस्यों से पुलिस पुछताछ कर रही है. पुलिस को यह सफलता गुरूवार की शाम लगी है. बहादुरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रोड रॉबड़ी मामले के कांड संख्या 366/25 के पांच आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मछरा निवासी पन्नालाल यादव के पुत्र हिमांशु कुमार, बुढ़ी घाट निवासी चैम्पियन यादव के पुत्र शिवम कुमार, संझौती निवासी कुलदीप मंडल के पुत्र इतिहास मंडल, वरुण यादव के पुत्र विक्रम कुमार तथा लदौड़ा निवासी निपेन्द्र यादव के पुत्र आजाद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से एक मोबाइल, दस हजार रुपये और काले रंग का छीना हुआ बैग बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 23 अगस्त को सड़क पर छिनतई की घटना हुई थी. जिसमें उक्त सभी आरोपितों को नामजद किया गया था. घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया. गठित टीम द्वारा छापेमारी कर पांचों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि सभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
