फिरौती के लिए युवती के अपहरण मामले में प्राथमिकी
गोगरी पुलिस ने उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी
गोगरी. थाना क्षेत्र के छोटी मलिया से एक युवती का फिरौती के लिए अपहरण करने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर युवती के माता के द्वारा गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 316/25 दर्ज कराया गया है. आवेदन में पीड़ित मां कविता देवी ने बताया की विगत 1 दिसम्बर को सुबह 5 बजे उसकी पुत्री नेहा कुमारी घर से बड़ी मलिया कोचिंग पढ़ने के किए निकली, जब समय पर कोचिंग पढ़कर घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किया गया आस-पास रिस्तेदारो में पता किया. लेकिन देर शाम तक कुछ भी पता नहीं चला. जांच पडताल के क्रम में दो दिन बाद 3 दिसम्बर को 7 बजे सुबह में पीड़ित मां को अपहरणकर्ता द्वारा फोन कर 50 हजार की फिरौती मांगी गयी. नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी. इधर गोगरी पुलिस ने उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
