समारोह आयोजित कर शिक्षा विभाग के डीपीओ को दी गयी विदाई

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By RAJKISHORE SINGH | September 5, 2025 10:58 PM

खगड़िया. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में आयोजित विदाई समारोह में दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया. समारोह में तत्कालीन डीपीओ स्थापना शिक्षा विभाग निशिथ प्रणीत सिंह को सम्मानित किया गया. विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय प्रताप नगर में किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष रुस्तम अली, राज परिषद सदस्य प्रभाकर ठाकुर, संयुक्त सचिव आशुतोष कुमार, सुनील कुमार, डीडीओ चांदमणि मिश्र, अजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय प्रताप नगर के प्रधानाध्यापक सरवन कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया. संघ के पदाधिकारियों ने डीपीओ के कार्यों की सराहना किया. जिलाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा अंग वस्त्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने डीपीओ निशिथ प्रणीत सिंह के कार्यकाल की सराहना की. कहा कि ऐसे पदाधिकारी बहुत कम होते हैं जो इस तरह से कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि आप जहां भी रहे हैं स्वस्थ रहें और अच्छे ढंग से कार्य करें. यही हम लोगों के संघ की इच्छा है. इस कार्यक्रम में कार्यालय कर्मी धर्मराज भीम, नीतू प्रियदर्शनी, विवेक कुमार, संघ के जिला सचिव गीता गुप्ता द्वारा डीपीओ को बुके और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है