नीतीश कुमार ने एससी-एसटी वर्ग को आरक्षण व शिक्षा-रोजगार से जोड़कर बनाया सशक्त : मंत्री
कांग्रेस और राजद शासनकाल में दलित-महादलित और पिछड़े वर्गों को अपमान की घूंट पीनी पड़ती थी
शुंभा में अलौली विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन खगड़िया. रविवार को शुंभा गाजीघाट स्थित सरस्वती मैदान में अलौली विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की. जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि कांग्रेस और राजद शासनकाल में दलित-महादलित और पिछड़े वर्गों को अपमान की घूंट पीनी पड़ती थी. लेकिन नीतीश कुमार ने अति-पिछड़ों और एससी-एसटी वर्ग को आरक्षण व शिक्षा-रोजगार से जोड़कर सशक्त बनाया. उन्होंने मुफ्त राशन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रोत्साहन राशि, बिजली और रोजगार जैसी योजनाओं की चर्चा की. वहीं जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि एनडीए के पांच दल पंजे की उंगलियों की तरह हैं. जिनकी मजबूती विपक्ष को धराशायी करेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे आदर्श जननायक कर्पूरी ठाकुर का टाइटल छीनना चाहते हैं. तेजस्वी यादव पटना की सड़कों पर डांस करते हैं. जो अपने घर को एक नहीं रख सकते, वे बिहार को क्या एक रखेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर कार्ड बांट कर लोगों को ठगते हैं. उनसे सावधान रहना होगा. सभा को पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, लोजपा नेता श्याम देव पासवान, रालोमो नेत्री स्मृति कुमुद, हम पार्टी नेता नीलेश कुमार ने संबोधित किया. सम्मेलन में राज्य महादलित आयोग अध्यक्ष मनोज ऋषिदेव, जदयू प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार, जदयू मीडिया सेल अध्यक्ष मनीष मंडल, राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य अनुराधा कुमारी कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम सेकुलर जिला अध्यक्ष रामबली राम, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, पूर्व विधायक चंदन राम, पूर्व प्रत्याशी साधना देवी सदा, विधानसभा प्रभारी नंदलाल राय, राजवर्धन कुशवाहा, हर्षवर्धन कुशवाहा, अजय मंडल, नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह, सुनील कुमार सिंह, निर्मला कुमारी, महासचिव राजीव रंजन, दिलीप कुमार सिंह, दिलीप पोद्दार, प्रभाकर चौधरी मंटून, परमानंद राय, रामप्रकाश सिंह, अमरेंद्र सिंह, योगेन्द्र सदा, शनिचर सदा, सिद्धांत सिंह छोटू, कमल कुमार पटेल, पंचायत अध्यक्ष मुन्ना कुमार, जिला पार्षद प्रियंका कुमारी, धर्मेंद्र महतो, नीतीश सिंह पटेल, अशोक सिंह मुखिया, विकास कुमार, भाजपा नेता नंदू साह, डॉ. इन्दू भूषण कुशवाहा, खुशबू कुमारी, मीरा सदा, सुजीत कुमार, हम सेकुलर नेता सरोज सदा, आनंदी सदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
