विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से फॉर्म प्रारूप 1 से 16 तक की जानकारी दी गयी
चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभा कक्ष में शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 150 बैलदौर के सभी पर्यवेक्षक पदाधिकारी, मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी एवं बीएलओ के बीच दिए गया. प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से फॉर्म प्रारूप 1 से 16 तक की जानकारी देते हुए घोषित पद को धारण करने वाले व्यक्ति द्वारा निवास स्थान के बारे में कथन, सशस्त्र बल, प्रार्थना पत्र, निर्वाचक नामावली, आधार नंबर संग्रहण के लिए आवेदन, मतदाता के नाम हटाने, जोड़ने, प्रारूप 11 अंतर्गत प्रारूप 8 में प्राप्त आवेदनों की सूची प्राप्त करने दावे की सुनवाई की सूचना. निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की सूचना आदि तमाम सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद, शिक्षक श्यामल किशोर, कार्यपालक सहायक राजीव कुमार, राजेश कुमार आदि द्वारा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
