दो बसों के चालक आपस में भिड़े

दो बसों के चालक आपस में भिड़े

By RAJKISHORE SINGH | September 13, 2025 10:40 PM

चौथम. करुआ मोड़ चौक पर शनिवार को दो बसों के चालक आपस में मारपीट करने लगे. बताया जाता है कि मुंन्द्रिका और ईशानी बस दोनों सोनवर्षा घाट से महेशखूंट की तरफ जा रही थी. करुआ चौक पर ईशानी बस के ड्राइवर ने आगे आकर बस को रोककर मुंन्द्रिका बस के ड्राइवर के साथ मारपीट की. साथ ही बस का शीशा भी तोड़ दिया. मुंन्द्रिका बस के ड्राइवर ने बताया की मेरे बस के करुआ मोड़ से खुलने का टाइम से तीन मिनट देर से खुली इसी बात को लेकर ईशान बस के ड्राइवर नौरंगा गांव निवासी रुदल कुमार द्वारा मारपीट कर बस का शीशा तोड़ दिया. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने चौथम थाना को दिया. सूचना मिलते ही एएसआइ अभिमन्यु कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है