डीएम ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण कर लगाई फटकार
जिलाधिकारी ने गुरुवार को बेलदौर जाने के क्रम में चौथम प्रखंड क्षेत्र के कैथी गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया
चौथम. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने गुरुवार को बेलदौर जाने के क्रम में चौथम प्रखंड क्षेत्र के कैथी गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का स्थलीय व्यवस्था को देखकर काफी नाराजगी जाहिर की. वहीं चौथम सीएचसी प्रभारी अनिल कुमार और हेल्थ मैनेजर को डीएम ने फटकार भी लगाया. बताया गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम द्वारा जिले के बेलदौर क्षेत्र विभागीय निरीक्षण के दौरान जाने के क्रम में कैथी गांव के एनएच 107 के किनारे भीसी के दौरान कुछ देर के लिए रुके. इसी दौरान स्थानीय उप मुखिया मुकेश कुमार, सरपंच झलेन्दर सिंह एवं ग्रामीणों के द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र से संबंधित डॉक्टर एवं कर्मियों के उपस्थिति नहीं रहने की शिकायत की गई. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने केंद्र की जांच की. व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कड़े निर्देश सीएससी प्रभारी चौथम को दिए. मौके पर सीएससी प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार, हेल्थ मैनेजर अमर कुमार के अलावे अन्य कर्मी उपस्थित थे. वहीं जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नवटोल बोरने पटेल नगर का भी निरीक्षण किया. तथा यहां की भी विधि व्यवस्था पर निर्देश दिए गए. अधिकारियों की टीम में डीएम के अलावा डीडीसी अभिषेक पलासिया, अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी प्रद्युमन सिंह सहित दर्जनों अलग-अलग विभागों से जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
