120 लोगों के बीच जिलाधिकारी ने बांटा कंबल

मौके पर अंचलाधिकारी हिमांशु कुमार, कार्यपालक सहायक सिमरन श्रेया, स्वास्थ्य प्रबंधक रिपुंजय कुमार आदि उपस्थित थे

By RAJKISHORE SINGH | December 26, 2025 10:27 PM

अलौली. कड़ाके की ठंड को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जरूरतमंद लोगों के बीच लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है. शुक्रवार को ठंड को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंद लगभग 120 लोगों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर अलौली विधायक रामचंद्र सदा के अलावे अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं जिलाधिकारी ने अलौली में बन रहे हरिजन आवासीय विद्यालय के भवन एवं गढ़ घाट पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है ताकि ठंड से उनकी रक्षा हो सके. मौके पर अंचलाधिकारी हिमांशु कुमार, कार्यपालक सहायक सिमरन श्रेया, स्वास्थ्य प्रबंधक रिपुंजय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है