भूमिहीन परिवारों में बासगीत पर्चा वितरण
भूमिहीन परिवारों में बासगीत पर्चा वितरण
मानसी. सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में सीओ आमिर हुसैन के द्वारा सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में 43 भूमिहीन महादलित परिवारों के बीच बासगीत पर्चा वितरण किया गया. इस दौरान सीओ ने बताया कि सैदपुर पंचायत के बागमती नदी के बांध के वार्ड एक में 43 भूमिहीन महादलित परिवारों को वासगीत पर्चा वितरण किया गया. बताया कि वहां के लोग भूमिहीन रहने के कारण इन लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाता था. इसलिए वर्षों से वे प्रयास कर रहे थे. मौके पर राजस्व कर्मचारी शाबिर आलम, विकास मित्र अरहुला देवी, वार्ड संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश मालाकार, वार्ड सदस्य गुड्डू साह सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
