जीएन तटबंध में रेनकट काे नजरअंदाज कर रहे विभाग

जीएन तटबंध में रेनकट काे नजरअंदाज कर रहे विभाग

By RAJKISHORE SINGH | July 25, 2025 9:54 PM

परबत्ता. प्रखंड के जीएन बांध स्थित उदयपुर बिशौनी गांव के बीच बना रेनकट बाढ़ पूर्व तैयारी की पोल खोल रही है. गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन बाढ़ नियंत्रण विभाग की नींद अभी तक नहीं खुली है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बाढ़ नियंत्रण विभाग सिर्फ और सिर्फ कागजों पर ही बाढ़ पूर्व तैयारी की खानापूर्ति कर रही है. प्रखंड के स्थित उदयपुर बिशौनी गांव के बीच जीएन बांध में रेनकट हो रहा है. रेनकट इतना हो चुका है कि अगर बाढ़ का पानी जीएन बांध करीब आ गया, तो सारी व्यवस्था रहने के बावजूद बाढ़ के पानी से जीएन बांध को बचा पाना विभाग के लिए चुनौती होगा. जानकारी के अनुसार प्रखंड में बाढ़ की आपदा को देखते हुए बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर को लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक अधिकारियों के बीच बैठक की, लेकिन धरातल पर बाढ़ पूर्व तैयारी उतरता नहीं दिख रहा है. वही रेनकट पर सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण विभाग का ध्यान दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है