दो जनवरी तक घने कोहरे व शीतलहर का अलर्ट
अनुमंडल सहित जिले और आसपास के इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है.
गोगरी. अनुमंडल सहित जिले और आसपास के इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जिले में दो जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही शीतलहर और शीत दिवस जैसी स्थिति बने रहने की चेतावनी दी गयी है. रविवार को कई दिनों के बाद सूर्य देव के दर्शन हुए, लेकिन सूर्य निकलने के बावजूद पूरे दिन मौसम का मिजाज बेहद सर्द रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ. रविवार को धूप होने की वजह से अनुमंडल क्षेत्र के अधिकतम तापमान तापमान में वृद्धि होते हुए 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह के समय आद्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गयी, वहीं शाम में भी आद्रता 93 प्रतिशत बनी रही. अत्यधिक आद्रता और ठंडी पछुआ हवाओं के चलते पूरे दिन कोल्ड वेव की स्थिति बनी रही. लोगों ने दिन में भी अलाव का सेवन किया. अहले सुबह दृश्यता 100 मीटर के आसपास हो गयी. घना कोहरा छाया रहने के कारण दृश्यता काफी कम रही. इसका सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ा.
सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
कई जगहों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा, वहीं कुछ इलाकों में रफ्तार काफी धीमी रही. कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा. सामान्य दिनों की तुलना में मार्केट में लोगों की आवाजाही काफी कम देखी गयी. ठंड से बचने के लिए अधिकांश लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे. खासकर बुजुर्गों और बच्चों पर ठंड का असर अधिक देखा गया. सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों और बस स्टैंड पर भी लोगों की संख्या कम रही. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और पछुआ हवाओं के चलते अगले कुछ दिनों तक तापमान में खास बढ़ोतरी के आसार नहीं हैं. सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है, जिससे शीत दिवस जैसी स्थिति लगातार बनी रह सकती है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने व अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
