बलहा बाजार के दुर्गा मंदिर में भागवत कथा के चौथे दिन उमड़ी भीड़
बलहा बाजार के दुर्गा मंदिर में भागवत कथा के चौथे दिन उमड़ी भीड़
मानसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलहा बाजार के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी. कथा वाचक श्रृयांशी पाण्डेय ने कहा कि कलयुग में हरि नाम से पाप मिट जाते हैं. उन्होंने कृष्ण अवतार, राम अवतार व भगवान विष्णु के वाबन अवतार का जिक्र करते हुए कहा कि जब जब धरती पर पाप का बोझ बढ़ा है तब तब अलग अलग स्वरूप में भगवान ने अवतार लेकर दुष्टों का संहार किया है. पाण्डेय ने भगवान के विभिन्न अवतारों व मां दुर्गा के स्वरूप का वर्णन करते हुए कहा कि पूजा पाठ संध्या आरती जीवन को साधन उपलब्ध कराते हुए मुक्ति का मार्ग परस्त करती है. कृष्ण अवतार की लीला सुनाते हुए श्रृयांसी पाण्डेय ने कहा कि भगवान् कृष्ण का जन्म पापों से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ है. जब मां धरती पर पापों का बोझ बढ़ा है तब तक भगवान किसी ना किसी स्वरूप में जन्म लिया है. मौके पर कमेटी अध्यक्ष कृष्ण मुरारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
