शादी की नियत से किशोरी को अगवा कर लेने की शिकायत

इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सूचक द्वारा आवेदन दी गई है

By BASANT YADAV | August 18, 2025 11:42 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से किशोरी को अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले को लेकर बेलदौर थाना क्षेत्र के एक गांव के 30 वर्षीय महिला ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि बीते पांच अगस्त 2025 को करीब 11 बजे मेरी बेटी गुम हो गई. वहीं गुम हो जाने के बाद उसकी खोजबीन किया गया तो कोई सुराग नहीं मिला, इन्होंने आशंका जताते थानाध्यक्ष से शादी की नियत से अगवा हुई पुत्री को बरामदगी कराने की मांग की. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सूचक द्वारा आवेदन दी गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है