25 को बेलदौर के पनसलवा में आएंगे सीएम, तैयारी शुरू

सरकार के संभावित दौरे एवं विकास की नई लकीर खींचे जाने की संभावना से खुशी का माहौल है

By RAJKISHORE SINGH | September 19, 2025 10:40 PM

बेलदौर. सीएम के पनसलवा में संभावित दौरे की तिथि अब 25 सितंबर तय होते ही प्रशासन समेत एनडीए घटक दल के नेता कार्यकर्ता नये सिरे से इसके सफल आयोजन की तैयारी में जुट गए. हालांकि इसके पूर्व 20 सितंबर को सीएम के संभावित दौरे की खबर पर जिला प्रशासन अलर्ट होकर सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दिए थे, लेकिन इसकी आधिकारिक रूप से सूचना नहीं होने के कारण उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. कार्यक्रम स्थल समेत ओबीसी छात्रावास पनसलवा में सीएम के संभावित दौरे को लेकर स्कूल भवन, संकुल केंद्र पनसलवा, पुस्तकालय का रंग रौगन एवं परिसर की साफ सफाई जारी है. इस संबंध में स्थानीय विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने बताया कि आगामी 25 सितंबर को कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा के खेल मैदान में सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है, इन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान ही सीएम नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान किए गए घोषणा में शामिल निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे, इनमें बेलदौर के खेल मैदान के स्टेडियम का शिलान्यास कार्य भी शामिल है. इसके कारण लोगों में सरकार के संभावित दौरे एवं विकास की नई लकीर खींचे जाने की संभावना से खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है