पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की गतिविधियों में भी सक्रिय योगदान दें बच्चे: प्राचार्या
पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की गतिविधियों में भी सक्रिय योगदान दें बच्चे: प्राचार्या
खगड़िया. एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सीनियर विंग में इन्वेस्टीट्यर सेरेमनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अकादमिक सत्र 2025- 26 के लिए सीनियर और जूनियर हाउस काउंसिल के चयनित छात्रों का नामांकित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अमित कुमारकांत थे. थानाध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यक्रम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. स्कूल की प्राचार्या उमा मिश्रा ने कहा कि यह तीसरा अवसर है, जब हाउस काउंसिल का गठन हुआ है. इन प्रतिभावान चयनित बच्चों को यह मौका दिया गया है कि वो पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की गतिविधियों में भी सक्रिय योगदान दें. जिससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होगा. मौके पर हेड ब्वाय के लिए चयनित कौशिक तुलस्यान तथा हेड गर्ल के लिए चयनित अनन्या ने शपथ ली. दयानंद हाउस के सीनियर काउंसिल के कैप्टन सुनिधि कुमारी, जूनियर काउंसिल के कैप्टन अंदलिबा नजीब, सीनियर वाइस कैप्टन प्रत्यक्ष झा, जूनियर वाइस कैप्टन सदफ साना, अरविंदो हाउस के सीनियर कैप्टन सार्थक प्रिया, जूनियर कैप्टन इशिका, सीनियर वाइस कैप्टन अबू सुफियान सलीम, जूनियर वाइस कैप्टन वैष्णवी, विवेकानंद हाउस के सीनियर कैप्टन आदित्य राज, जूनियर कैप्टन विनायक, सीनियर वाइस कैप्टन निर्मल कुमार टुडू, जूनियर वाइस कैप्टन अरस्तू, श्रद्धानंद हाउस के सीनियर कैप्टन अनुष्का कुमारी, जूनियर कैप्टन आराध्या, सीनियर वाइस कैप्टन लकी कुमार, जूनियर वाइस कैप्टन केशव कुमार के साथ साथ चारों हाउस के स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, प्रीफेक्ट्स को मुख्य अतिथि तथा प्राचार्या ने बैच और सैशेज देकर नामांकित किया. मौके पर दयानंद हाउस के हाउस मास्टर एके दत्ता,अरविंद हाउस के हाउस मास्टर मनोज कुमार ओझा, विवेकानंद के हाउस मास्टर नरेंद्र कुमार देव और श्रद्धानंद हाउस के हाउस मास्टर संजीव कुमार मिश्रा मौजूद थे. कार्यक्रम को संचालित शारीरिक शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ,गौरव कुमार तथा अन्मिता आनंद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
