घर में घुसकर मोबाइल समेत नगदी की चोरी

थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के चक्रमणियां मुसहरी में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर मोबाइल समेत नकदी रुपया चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है

By RAJKISHORE SINGH | July 21, 2025 10:50 PM

बेलदौर.

थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के चक्रमणियां मुसहरी में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर मोबाइल समेत नकदी रुपया चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित चक्रमणियां मुसहरी गांव निवासी 53 वर्षीय रुदो सदा ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है. आवेदन में वर्णित है कि मेरे ही गांव के 30 वर्षीय सज्जन सादा, 28 वर्षीय मिथिलेश सादा, 55 वर्षीय विमला देवी, 27 वर्षीय बदमिया देवी ने घर में घुसकर मोबाइल समेत नगदी की चोरी कर ली. इसके अलावे इन्होंने बताया कि आरोपित पक्ष से 10 दिन पूर्व कहां सुनी हुई थी. वही 10 दिन बीत जाने के बाद आरोपियों ने घर में घुसकर मोबाइल एवं नकदी करीब 25 हजार चोरी कर ली. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है