राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन
शिविर में जमीन से संबंधित कागजात जमा करने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी
चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में शनिवार को दो दिवसीय राजस्व महाअभियान के साथ शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जमीन से संबंधित कागजात जमा करने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. चौथम सीओ रवि राज ने बताया कि 19 एवं 20 सितंबर को प्रखंड स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के सभी कुल 13 पंचायतों के किसानों द्वारा अपने जमीन से संबंधित कागजात और आवेदन जमा लिया गया. सीओ ने बताया कि प्रत्येक आवेदन की प्राप्ति की सूचना ओटीपी के माध्यम से दी गई. सीओ के मुताबिक चौथम अंचल में कुल 94 हजार जमाबंदी रैयत है. जिसमें से अबतक 26 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि जमा सभी आवेदनों का जल्द ही निबटारा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
