गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगा शिविर

दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया

By RAJKISHORE SINGH | September 8, 2025 10:03 PM

गोगरी. दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया. दर्जनों दिव्यांगजनों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर दिव्यांगजन कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष प्रदेश संयुक्त सचिव पवन कुमार पासवान ने खगड़िया से आए डॉक्टर अभय कुमार सुमित कुमार एवं सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से आज दिव्यांग जनों को खगड़िया का चक्कर लगाने छुटकारा मिला है. साथ ही 13 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस कार्य में सहयोग कर रहे सुजीत कुमार, विनय कुमार मिश्रा, संदीप पटेल, बृजेश कुमार, रामदेव कुमार, अंशाद आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है