जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल का वितरण
सीओ रवि राज ने बताया कि कंबल वितरण सरकारी तौर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं
चौथम. अंचल कार्यालय में बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आए गरीब परिवार के असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. सीओ रवि राज ने बताया कि कंबल वितरण सरकारी तौर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे पूर्व विभिन्न पंचायत से ऐसे असहाय परिवारों की सूची तैयार की गई थी. जिसके आधार पर सभी से हस्ताक्षर निशान के उपरांत चौथम सीओ रवि राज, बीडीओ रंजीत कुमार एवं पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक एवं विभिन्न पंचायत के राजस्व कर्मचारी के मौजूदगी में संयुक्त रूप से दिए गए. जबकि पंचायती राज विभाग के द्वारा भी अनुमंडल अधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल से उपलब्ध कराए गए. चौथम प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कम से कम 30 गरीब लोगों के बीच अलग से कंबल वितरण किए गए. वितरण के मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, स्थानीय भाजपा नेता प्रभाकर कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, मध्य बोरने पंचायत के उप मुखिया मुकेश सिंह आदि अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
