जयंत चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता उतरे सड़क पर

परबत्ता बाजार में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित इस बंद का नेतृत्व एनडीए के तमाम कार्यकर्ताओं ने किया

By RAJKISHORE SINGH | September 4, 2025 10:09 PM

परबत्ता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया. परबत्ता बाजार में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित इस बंद का नेतृत्व एनडीए के तमाम कार्यकर्ताओं ने किया. मंडल अध्यक्ष जयंत कुमार चौधरी एवं महिला मोर्चा के अध्यक्ष राम देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से बाजार वासियों से बंद करने का अपील की. हालांकि कुछ देर के लिए बंद का व्यापक असर देखने को मिला. स्थानीय पुलिस की बाजार में सक्रिय रही कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए. प्रमुख बाजार में दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध का समर्थन किया. इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष गुड्डू हजारी, विकास कुमार, रणजीत सिंह, महामंत्री अभिषेक कुमार, जितेंद्र सिंह, नटवर कुमार, पृथ्वी चंद्र सिंह के अलावे कई महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है