आगामी विस चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया, जबकि मंच संचालन अशोक भगत ने किया

By RAJKISHORE SINGH | September 14, 2025 11:00 PM

बेलदौर. नपं कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर बेलदौर मंडल के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को बैठक कर सेवा पखवाड़ा दिवस के तहत रक्तदान शिविर एवं जरूरतमंदों को हरसंभव सहयोग करने का निर्णय लिया. बैठक के दौरान पार्टी नेता रंजन कुमार राज ने भाजपा के मानव सेवा संकल्प पर बल देते बताया कि आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पार्टी के द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा को कार्यकर्ता मुस्तैदी से सफल बनाने में पूरी शक्ति झोंक दे. वही इन्होंने सेवा पखवाडा के तहत रक्तदान शिविर आयोजित करने, जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सहयोग करने, अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल एवं आवश्यक पौष्टिक भोजन, दवा आदि वितरण करने पर बल दिया. मंडल प्रभारी विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जयंती समारोह पर बूथ स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयंती समारोह बढ़ चढ़ कर आयोजित करने का अनुरोध किया. बैठक में बेलदौर विधानसभा के संयोजक सुधीर यादव ने कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर पार्टी के द्वारा मिले प्रपत्र को वितरण करने पर जोर दिया. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया, जबकि मंच संचालन अशोक भगत ने किया. बैठक में पार्टी के बेलदौर विधानसभा विस्तारक अनंत सहनी, मोहम्मद अताउल्लाह, सुबोध चौधरी, मुरारी कुमार सिंह सहित मंडल अंतर्गत पड़ने वाले पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष के अलावा सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है