सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा चलाएगी कई अभियान

सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा चलाएगी कई अभियान

By RAJKISHORE SINGH | September 14, 2025 10:29 PM

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के अगुवानी गांव में रविवार को भाजपा सदस्यों ने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. मंडल उपाध्यक्ष जयंत कुमार ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर दो अक्टूबर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक भाजपा सेवा पखवाड़ा अभियान चलाएगी. इसमें स्वच्छता, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण, स्वदेशी मेला, सांसद खेल कूद प्रतियोगिता, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम होंगे. इस अवसर पर गुड्डू हजारी, नटवर कुमार, चमन सिंह, जितेंद्र कुमार, हीरा सिंह, कुशवाहा, मनोज चौधरी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है