पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा गव्य विकास योजना का लाभ
गव्य विकास कार्यालय में 80 आवेदकों के आवेदनों की अधिकारियों ने की स्क्रीनिंग
खगड़िया.
गव्य विकास योजना के तहत गौ पालन के लिए पशुपालकों द्वारा दिये गये आवेदनों की स्क्रीनिंग गुरुवार को हुई. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष सह एलडीएम पीके सिंह, सदस्य उद्योग महाप्रबंधक विदिशा, डेयरी फील्ड ऑफिसर अनिता राज, वेदानंद आनंद ने पशुपालकों के आवेदनों की स्क्रीनिंग की. डेयरी फील्ड ऑफिसर वेदानंद आनंद ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों से 117 पशुपालकों ने गव्य विकास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया. इसमें से 80 आवेदकों के आवेदन की स्क्रीनिंग हुई. इधर डेयरी फील्ड ऑफिसर अनिता राज ने बताया कि दो गाय, चार गाय, 15 व 20 गाय के यूनिट के लिए अलग-अलग आवेदन किया गया है. इसमें से दो गाय के लिए समग्र गव्य विकास योजना के तहत 1 लाख 74 हजार रुपये व गौ पालन प्रोत्साहन योजना के तहत 2.42 लाख रुपये की स्कीम है. वहीं चार गायों के यूनिट के लिए समग्र गव्य विकास योजना के तहत 3 लाख 90 हजार रुपये व गौ पालन प्रोत्साहन योजना के तहत 5 लाख 20 हजार रुपये की स्कीम है. इधर बोर्ड में शामिल अधिकारियों ने बताया कि आवेदनों के स्क्रीनिंग के बाद संबंधित बैंकों को आवेदन भेजा जाएगा. इससे लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया जा सके.118 पशुपालकों को किया जाएगा चयन
समग्र गव्य विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 118 पशुपालकों का चयन किया जाएगा. इसमें समग्र गव्य विकास योजना के तहत 86 तथा देशी गाय पालन के लिए 32 पशुपालकों का चयन किया जाएगा. इसमें सामान्य जाति से दो गायों के लिए 48, चार गायों के लिए 10, ईबीसी में दो गायों के लिए 8, एससी में दो गायों के लिए 15, 15 गायों के लिए 2 व 20 गायों के लिए एक आवेदकों को इस योजना के तहत लाभ देने का लक्ष्य है. वहीं देसी गौ पालन योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सामान्य जाति में दो गायों के लिए 17, चार गायों के लिए 5, ईबीसी में दो गायों के लिए 3, चार गायों के लिए 1, एससी में दो गायों के लिए पांच व चार गायों के लिए एक आवेदकों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
