436 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा वितरित

नवरात्र में हुआ बासविहीन परिवार का सपना साकार

By RAJKISHORE SINGH | September 27, 2025 10:27 PM

नवरात्र में हुआ बासविहीन परिवार का सपना साकार बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन सभागार में शनिवार को शिविर लगाकर 436 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण कर उन्हें नवरात्र पर बड़ी सौगात दी गई. इससे लाभान्वित हुए पर्चा धारियों में खुशी का माहौल है. वहीं पर्चा वितरण शिविर में सीओ अमित कुमार, आरओ सत्यनारायण झा समेत संबंधित राजस्वकर्मी मौजूद थे. इस संबंध में आर ओ सत्यनारायण झा ने बताया कि शिविर में कोसी कटाव से विस्थापित हुए चिह्नित डुमरी गांव के 12, बीराघाट के 9, कैंजरी गांव के 50, पचौत गांव के 24, पीरनगरा के 68, बेला नौवाद के 29, माली के 03,बलैठा ढाढी के 38, दिघौन के 114, रामनगर के 25 एवं दंदरौजा के 64 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा वितरण किया गया. वहीं पर्चा मिलने से पर्चा धारियों के नवरात्र की खुशियां दोगुनी हो गई. इसके लिए लाभुकों ने सरकार के प्रति आभार जताते खुशी का इजहार किया. हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पर्चा के लिए चिह्नित किए गए लाभुक 10 बजे ही आईटी भवन पहुंच गए. उमस भरी गर्मी में लाभुक अपराह्न 3 बजे तक इधर उधर भटकते परेशान होते रहे लोगों को आशंका हो रही थी. कहीं शिविर रद्द तो नहीं हो गयी लेकिन अपराह्न चार बजे शिविर लगाकर लाभुकों को पर्चा उपलब्ध कराया गया. जबकि नवरात्र करने वाले दो दर्जन से अधिक लाभुक बगैर पर्चा लिए घर की ओर रवाना हो गए थे. इसको लेकर लाभुकों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है