सड़क दुर्घटना में घायल सहायिका की इलाज के दौरान मौत

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मची हुई है

By RAJKISHORE SINGH | September 23, 2025 10:22 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 166 की सहायिका चंद्रकिशोर ठाकुर की पत्नी अनिता कुमारी की सड़क हादसे में मौत हो गयी. जबकि उक्त सड़क हादसे में मृतका के पति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलावस्था में पति का इलाज भागलपुर में किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मची हुई है. घटना सोमवार को भागलपुर गंगा नदी पर बने बिक्रमशिला पुल पर घटित होने की बात बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित सहायिका बेलदौर नगर पंचायत के लाल गोल वासा में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 166 पर कार्यरत थी. घटना के समय वह अपने पति के साथ इलाज करवाने के लिए बाइक से भागलपुर जा रही थी. इसी क्रम में वह घटनास्थल के समीप एक हाइवा के चपेट में आ गई, जिसमें पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पिता गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है