आंगनवाड़ी केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

पका हुआ फल आदि खिलाकर इसकी शुरुआत की गयी.

By RAJKISHORE SINGH | September 19, 2025 10:43 PM

6 माह से ऊपर के बच्चों को दिया गया अनुपूरक आहार …………. पोषण माह के अवसर पर अन्नप्राशन का किया गया आयोजन ………… खगड़िया. बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी केंद्र पर धूमधाम से रंगोली बनाकर खाद्य सामग्री सजाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. शुक्रवार को पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड सेराज हसन, महिला पर्यवेक्षिका अंजू सिंहा, वार्ड सदस्य आदि शामिल हुए. जिसमें 6 माह से ऊपर के बच्चों को उनके दादा-दादी, नाना-नानी द्वारा अनुपूरक आहार का सेवन कराया गया. पोषक क्षेत्र के शिशुओं को खीर, चावल, हरी सब्जी, पका हुआ फल आदि खिलाकर इसकी शुरुआत की गयी. धात्री माताओं को भी पूरक पोषाहार के विषय में एवं साफ-सफाई के महत्व की जानकारी दी गयी. गर्भवती महिलाओं को भी पोषण की जानकारी दी गयी. इसके अलावा गर्भ के समय की खान-पान और परहेज के बारे में भी महिलाओं को विस्तार से बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है