अग्निवीर योजना देश के लिए होगा वरदान साबित: सचिव

अग्निवीर को बीएसएफ में 50 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का स्वागत

By RAJKISHORE SINGH | December 24, 2025 10:30 PM

अग्निवीर को बीएसएफ में 50 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का स्वागत खगड़िया. अग्निवीर को बीएसएफ में 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का भारत सरकार ने फैसला लिया. भारत सरकार के इस फैसले का पूर्व सैनिक संघ ने स्वागत किया. संघ के जिला सचिव पूर्व सैनिक नरेश प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्व सैनिकों को भरोसा था कि केंद्र सरकार अग्निवीरों को सम्मान देने का काम जरूर करेगी. उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को नए साल से पहले सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा दिया गया है. जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है. सरकार द्वारा सीआईएसएफ, असम राइफल, सीमा सुरक्षा बल, कोस्ट गार्ड एवं उत्तर प्रदेश पुलिस में भी पहले ही आरक्षण की घोषणा की जा चुकी है. अग्निवीर योजना देश के लिए एक वरदान साबित होगा. क्योंकि इस योजना से अग्निवीरों में राष्ट्रीयता कर्मठता त्याग एवं समर्पण की भावना पैदा होगी. जो देश के लिए बहुत जरूरी है. यह अग्निवीर जिन संस्थाओं में जाएगा. उनके जाने से उन संस्थानों में भी क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. यह योजना 1968 में ही लागू होना था. लेकिन देश के कमजोर नेतृत्व के कारण इसमें विलंब हुआ. आने वाले समय में यह देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. जब हर घर से एक अग्निवीर पैदा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है