राजस्व महाअभियान शिविर का एडीएम व राज्य टीम ने लिया जायजा

राजस्व महाअभियान शिविर का एडीएम व राज्य टीम ने लिया जायजा

By RAJKISHORE SINGH | September 3, 2025 10:43 PM

चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजस्व महाअभियान के तहत चौथम अंचल के तेलौंछ व नीरपुर पंचायत भवन में चल रहे राजस्व महाअभियान शिविर का एडीएम आरती कुमारी व पटना के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पल्लवी ने निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ मो मिन्हाज व सीओ रविराज मौजूद थे. पदाधिकारियों ने शिविर में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. स्थानीय रैयतों ने पदाधिकारियों के समक्ष समस्या रखी. पदाधिकारियों ने उनकी बातों को ध्यान से सुना. समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिये. उल्लेखनीय है कि आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर पंचायत भवन चौथम, पंचायत भवन पिपरा, ठुठी मोहनपुर पंचायत के खरैता में, पंचायत भवन मध्य बौरने, पंचायत भवन हरदिया, पंचायत भवन सरसावा, पंचायत भवन तेलौंछ, पंचायत भवन नीरपुर इत्यादि पंचायत भवनों में शिविर में रैयतों द्वारा जमाबंदी में सुधार के लिए फॉर्म जमा किया गया. एडीएम आरती ने कहा कि शिविर में राजस्व कर्मचारी सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरा करें. उन्होंने शिविर में आए भू-धारकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से आगे आएं और राजस्व सुधार प्रक्रिया का लाभ उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है