आरओबी पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना

आरओबी पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना

By RAJKISHORE SINGH | April 30, 2025 9:14 PM

खगड़िया. जिला परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को शहर के आरओबी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में एमवीआइ अनिल कुमार, एमवीआइ अभिषेक कुमार, इएसआइ अरुण दास,इएसआइ लाल मूनी कुमार सदल बल के साथ बुधवार की सुबह से आरओबी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जांच टीम को देख दर्जनों बाइक चालक वापस लौट रहे थे. जांच के दौरान दो दर्जन से अधिक वाहनों से जुर्माना की राशि वसूल किया गया. इस दौरान आरओबी पर वाहन चालकों की भीड़ लगी रही. परिवहन विभाग की टीम ने बिना हेलमेट वालों से जुर्माना वसूल किया गया. कई वाहन चालकों को डीटीओ द्वारा डांट-फटकार कर हिदायत दिया गया. डीटीओ ने लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने को कहा गया. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा यह अभियान लगातार जिले में चलता रहेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि पिछले अलग-अलग टीम बना कर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चलाने वालों से बीस हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही हिदायत दिया गया कि बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है