गीदड़ को बचाने में बाइक सवार की हुई मौत, एक घायल

गीदड़ को बचाने में बाइक सवार की हुई मौत, एक घायल

By RAJKISHORE SINGH | April 26, 2025 10:31 PM

परबत्ता. भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत अगुआनी-नारायणपुर जीएन बांध पर भरतखंड चौक के समीप बाइक सवार गीदड़ काे बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गये, जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं एक घायल हो गया. मृतक की पहचान नोनियाचक निवासी सुदन कुमार के रूप में हुई, जबकि दूसरे घायल की पहचान नहीं हो पायी. दूसरे घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नारायणपुर अस्पताल भेजा. भरतखंड थाना प्रभारी रौशन प्रसाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है