Bihar News: एक ही दिन में तीन बड़ी कार्रवाई, खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री और 700 लीटर विदेशी शराब का खुलासा

Bihar News: खगड़िया पुलिस ने एक ही दिन में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया और 700 लीटर विदेशी शराब जब्त की. इस कार्रवाई से जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत बनाने का संदेश गया.

By Anshuman Parashar | September 4, 2025 8:43 PM

Bihar News: बिहार में खगड़िया पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया और एक ही दिन में तीन अहम कार्रवाई कर आपराधिक नेटवर्क पर शिकंजा कस दिया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में हथियार तस्करी और शराब की तस्करी के कई मामले उजागर हुए.

मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश

गोगरी थाना क्षेत्र के मुसकीपुर वार्ड-33 में डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी. मौके पर मोहम्मद इश्तेखार उर्फ राहुल और मोहम्मद शमस परवेज आलम को गिरफ्तार किया गया. अर्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने की सामग्री और कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में हथियारों के अवैध उत्पादन और सप्लाई पर सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है.

विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त

पसराहा थाना क्षेत्र के भोरकाठ नवटोलिया पुलिया के पास पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप से छिपाकर लाई जा रही 700 लीटर विदेशी शराब जब्त की. आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पसराहा थाना कांड संख्या 206/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.खगड़िया में एक ही दिन में तीन बड़ी कार्रवाई: मिनी गन फैक्ट्री और 700 लीटर विदेशी शराब का खुलासा

हथियार तस्कर की गिरफ्तारी

मानसी थाना और डीआईयू की संयुक्त टीम ने एनएच-31 ढाला के पास से हथियार तस्कर सोनू कुमार को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 5 देसी कट्टे और एक मोटरसाइकिल मिली. सोनू जिले और आसपास के क्षेत्रों में अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है.

कार्रवाई की सार्थकता

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हथियार और शराब की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read: चंडीगढ़ से लाई गई थी 45 लाख की शराब की खेप, मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले ही पटना में जब्त