63 लाइसेंस में से दो दिन में 25 लाइसेंस धारकों ने कराया सत्यापन

लाइसेंस धारकों से अपील करते हुए कहा कि अगले दो दिनों में अपने लाइसेंसी हथियार का सत्यापन अवश्य कराएं.

By RAJKISHORE SINGH | May 8, 2025 9:57 PM

मानसी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना के विभिन्न क्षेत्रों से लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसके लिए थाना में तिथि निर्धारित कर लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा. निर्धारित समय सात मई से 14 मई तक थाना परिसर में हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. थाना परिसर में शस्त्र निरीक्षक पदाधिकारी के रूप में मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि सशस्त्र सत्यापन को लेकर सात व आठ दो दिन में 63 सशस्त्र में से 25 सशस्त्र का सत्यापन किया जा चुका है. बीडीओ राजीव कुमार ने लाइसेंस धारकों से अपील करते हुए कहा कि अगले दो दिनों में अपने लाइसेंसी हथियार का सत्यापन अवश्य कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है