32वां स्थापना दिवस पर योग के बताये गये फायदे
32वां स्थापना दिवस पर योग के बताये गये फायदे
कटिहार स्थानीय जिला कार्यालय पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास लड़कनियॉं टोला कटिहार में पतंजलि परिवार ने स्वामी रामदेव महाराज एवं आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण महाराज के अखंड प्रचंड पुरुषार्थ से 32 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ योग प्राणायाम एवं हवन के साथ मनाया. योग, हवन, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के महत्ता पर प्रकाश डाला गया. सभी ने इसे हरिद्वार से हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया. सभी मानव मात्र का कल्याण हो सके एवं लम्बी लम्बी आयु के साथ अच्छी स्वास्थ्य को प्राप्त कर सके. सभी ने एक स्वर में भारतीय शिक्षा बोर्ड से हर स्कूलों को जोड़ने की बात कही जो सीबीएससी बोर्ड के समान हीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में घोषणा के बाद बन कर तैयार हुई है. यह बोर्ड मैकाले (अंग्रेज) की शिक्षा पद्धति को हटा कर गुरुकुलीय परम्परा को आगे बढ़ाने का प्रयास है. कार्यक्रम को सफल बनाने मे दयाशंकर राय, राजीव कुमार, बिनेश कुमार, पंकज कुमार, सार्थक राय, शिवम कुमार, अंबिका पाल, विष्णु राय, संजय गुप्ता, रवि कुमार, शिवशंकर, संजय सिंह, ध्रुव नारायण, रंजना राय, शशिप्रभा देवी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
