विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जायें कार्यकर्ता: डॉ ठाकुर

विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जायें कार्यकर्ता: डॉ ठाकुर

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:44 PM

कदवा प्रखंड क्षेत्र के परभेली पंचायत के चांदपुर मंडल भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश साह ने किया. मौके पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि हम सभी भाजपाइयों को प्रेम पूर्वक एकत्रित होकर पार्टी द्वारा दिये गए जिम्मेदारियों का निर्वाह करना है. आगामी विधानसभा चुनाव में किस प्रकार भाजपा का परचम क्षेत्र में लहराए इस दिशा में कार्य करना है. जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि नव मनोनीत तथा पुराने सभी भाजपाइयों को एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना है तथा एक दूसरे का सहयोग करना है. मौके पर डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, प्रेम प्रकाश चौधरी, जिला मंत्री आलोक कुमार मंडल, बलरामपुर विधानसभा प्रभारी सोभनचंद्र दास, मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश साह, महेश कुमार सिंह, सिकचल साह, रंजीत विश्वास, शेखर पोद्दार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है