दवाई की जगह गलती से महिला ने पी ली कीट नाशक, भर्ती

दवाई की जगह गलती से महिला ने पी ली कीट नाशक, भर्ती

By RAJKISHOR K | August 28, 2025 6:55 PM

कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के सोनैली निवासी 35 वर्षीय पूनम देवी ने गुरुवार को भूल से दवाई की जगह कीट नाशक पी ली. हालत बिगड़ी तो परिवार वालों ने उन्हें फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. काफी मशक्कत के बाद महिला पूनम देवी के शरीर से जहर को वास कर निकाला गया. वह सदर अस्पताल में डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है. महिला के पति ढेरू शर्मा की माने तो उनकी पत्नी पूनम देवी ने दवाई की जगह खेत में डालने वाला कीटनाशक दवाई धोखे से पी ली थी. सके कारण से उनकी हालत बिगड़ी. हालांकि समय रहते पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने से उनकी जान बच पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है