नेशनल गेम में विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
नेशनल गेम में विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
कटिहार हैंड टू हैंड फाइट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा इंदौर स्टेडियम में आयोजित नेशनल गेम में बिहार की ओर से जौहर दिखाकर लौटे कटिहार के खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक सुधांशु प्रभात दास के साथ विधायक तारकिशोर प्रसाद से आवास पर मिले. खेल के अलग-अलग वर्गों में जहां चांदनी कुमारी, राहुल कुमार, अमर कुमार, नीतीश कुमार, नरेश कुमार, सुभाष कुमार, शिवम कुमार ने गोल्ड जीते. वहीं अंशु कुमार, अमनदीप कुमार, अजय कुमार, ब्यूटी कुमारी, छोटी कुमारी, सिल्वर तथा सोना कुमारी, अभिजीत कुमार सिंह, इरफान, अरविंद कुमार, शालिनी कुमारी ने ब्रांज जीता. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही खेल क्षेत्र में उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. बिहार कमेटी हैंड टू हैंड फाइट स्पोर्ट के अध्यक्ष निरंजन कुमार ईश्वर, जनरल सेक्रेटरी अमन कुमार झा, अविनाश कुमार, मनोरंजन सिंह, प्रकाश कुमार यादव, विनोद कुमार आदि ने भी खिलाड़ियों को आशीष देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
