पति से फोन पर हुए विवाद में पत्नी ने खाया जहर, भर्ती

पति से फोन पर हुए विवाद में पत्नी ने खाया जहर, भर्ती

By RAJKISHOR K | March 18, 2025 7:42 PM

कटिहार. फोन पर पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझल्ला की है. जहां पर स्थानीय निवासी 32 वर्ष विनीता देवी का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर फोन पर ही विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की पत्नी ने गुस्सा होकर अपनी जान देने की कोशिश की और घर में रखा कीटनाशक दवा पी ली. जिससे उनकी हालत खराब हो गयी. परिवार वालों ने उन्हें फौरन स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनकी बिगड़ते हालात को देख उन्हे बेहत इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के बाद उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार विनीता देवी के पति प्रदेश कमाने के लिए गए हुए हैं, फोन पर ही पत्नी से बातचीत हुआ करती है, पति-पत्नी में किसी बात को लेकर फोन पर ही विवाद हो गया जिसके बाद पत्नी विनीता ने ऐसा कदम उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है