राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता पर वेबिनार
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता पर वेबिनार
– वित्तीय जागरूकता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज कटिहार में शुक्रवार को एक ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार का नेतृत्व प्राचार्य डॉ. रवि कुमार एवं नोडल अधिकारी इंजीनियर नरेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. वित्तीय जागरूकता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को लेकर बताया कि यह वेबिनार निवेश जागरूकता कार्यक्रमों के तहत, भारत सरकार द्वारा सेबी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय नियोजन, सुरक्षित निवेश रणनीतियां, साइबर वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव और कर-निवेश नीतियों से संबंधित जानकारी प्रदान करना था. उत्पाद-निरपेक्ष कार्यक्रम में केवल वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न निवेश उत्पादों और उनसे जुड़े जोखिम कारकों की जानकारी साझा की गयी. इस दौरान प्रमुख विषयों में सेवानिवृत्ति के लिए सुरक्षित वित्तीय योजना, भविष्य में वित्तीय स्थिरता और वृद्धि के उपाय, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के उपाय, व्यावहारिक वित्तीय नियोजन के गुर, निवेशकों और उद्यमियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश, साइबर वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के उपाय आदि बताये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
