कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने प्राणपुर के किसानों की सुनीं समस्याएं
कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने प्राणपुर के किसानों की सुनीं समस्याएं
प्राणपुर कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने रविवार को प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर किसानों से मिलकर उनकी समस्या को नजदीक से देखा व निदान का भरोसा दिलाया. ई केवाईसी को लेकर इलेक्ट्रोनिक नो फोर कस्टमर और फसल राहत को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा की. कृषि विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने प्रखंड क्षेत्र के केवाला पंचायत के बंगाली टोला खुशहालपुर गांव में भी आरपी माया मंडल के सदस्या पार्वती देवी, सावित्री सोरेन, शोभा देवी, पिंकी देवी, शाखा प्रबंधक कुमोद कुमार, सीईओ बिक्की कुमारी, एसएम मिथिलेश कुमार ने बुके देकर स्वागत किया. किसान एकता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बरझल्ला कुशयारी के लगाये गये मखाना पंपिंग यंत्र का निरीक्षण किया. प्रधान सचिव केवाला पंचायत भवन के परिसर में चल रहे प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना अंतर्गत कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा ई केवाईसी को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया. प्रधान सचिव ने जनप्रतिनिधि एवं किसानों से रुबरु होते हुए किसानों कि समस्या पर विस्तार से पूछताछ किया. किसानों को हो रही उत्पन्न समस्या पर प्रधान सचिव के द्वारा समाधान कराने का आश्वासन दिया गया. किसानों में उत्साह का माहौल व्याप्त रहा. केवाला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तारिक अनवर, खुर्शीद आलम, कृष्ण मोहन साह, प्राणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी, अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी, बीएओ कामेश्वर प्रसाद राम के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
