संविधान ने अजा व अजजा को दिया है समानता व न्याय का अधिकार
संविधान ने अजा व अजजा को दिया है समानता व न्याय का अधिकार
कटिहार में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ का राज्य अधिवेशन सह जिला सम्मेलन संपन्न कटिहार अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ बिहार का राज्य अधिवेशन सह जिला सम्मेलन रविवार को शहर के टाउन हॉल में हुआ. अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रधान सचिव कृषि विभाग नर्मदेश्वर लाल ने की. सम्मेलन में बड़ी संख्या में जिले एवं राज्य के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए. अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज को शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो के मूल मंत्र के साथ जागरूक करना रहा. सम्मेलन का उद्घाटन बाबा भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. वक्ताओं ने समाज के लोगों पर हो रही सामाजिक, प्रशासनिक और अन्य प्रकार की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की. एकजुट होकर संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का आह्वान किया. प्रदेश अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को समानता और न्याय का अधिकार दिया है लेकिन आज भी कई विभागों में इन अधिकारों का पूर्ण रूप से पालन नहीं हो पा रहा है. विशेष रूप से प्रमोशन में आरक्षण लागू नहीं किए जाने के मुद्दे को उठाते हुए राज्य सरकार से इसे अविलंब लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को उनका संवैधानिक हक दिलाने के लिए संघ हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगा. महासचिव देवेंद्र रजक ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि जब तक समाज संगठित नहीं होगा. तबतक अधिकारों की रक्षा संभव नहीं है. कर्मचारियों से संघ की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की. सम्मेलन में जिला अध्यक्ष पीटर मिंज ने जिले की समस्याओं और कर्मचारियों के मुद्दों को विस्तार से रखा. डीपीओ एवं जिला कोषाध्यक्ष निश्चित प्रणित ने संगठन की भूमिका को और मजबूत करने पर बल दिया. कार्यक्रम में अरुण कुमार, रंजीत कुमार, अनुरंजन पासवान, अशोक पासवान, प्रवीण कुमार, भागीरथ राय, प्रहलाद पासवान, शिवशंकर पासवान सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ कटिहार के सदस्य मौजूद रहे. अंत में सम्मेलन के माध्यम से सरकार से प्रमोशन में आरक्षण लागू करने, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और समाज के प्रति हो रही घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की गयी. समापन एकजुटता और संघर्ष के संकल्प के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
